DURG BREAKING: ICICI फाउंडेशन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन
DURG/आईसीआईसी आई फाउंडेशन के द्वारा विशाल रक्त दान शिविर आयोजित। रक्तदान जीवन दान के मूल्यवान सिद्धांत को प्रतिपादित करते रक्त दान शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ लाइवली हुड कॉलेजएंड आईसीआईसीआई अकादमी फॉर ।स्किल्स सेक्टर 6 भिलाई दुर्ग के द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ आयोजित रक्त दान शिविर से 80 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक को प्राप्त हुआ ये रक्त दान शिविर के प्रोत्साहन सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डा जेपी मेश्राम सिविल सर्जन डॉ एके साहू जी के उचित मार्गदर्शन से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ उल्लेखनीय भूमिका में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सेंटर हेड अशफाक अहमद थे आईसीआईसीआई फाउंडेशन के टीचर तपन मिस्त्री प्रदीप समल अंजली मोनिका नाजिया मैडम एवम् छात्र छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाई गई छत्तीसगढ़ लाइवली हुड कॉलेज एंड आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वाधान में विगत 9 वर्षों से ये सेवा एवम रचनात्मक कार्य संपादित हो रहे हैं उल्लेखनीय है की रक्त दान शिविर में विशेष रूप से सिविल सर्जन डॉ एके साहू जी की गरिमामय उपस्थिति रहती है ब्लड बैंक टीम और छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु इस शिविर में भी उपस्थित थे ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डा प्रवीण अग्रवाल ब्लड बैंक इंचार्ज Dr नेहा बाफना Dr अंजेला सोना Dr यश श्री खुरानिया Dr निखिल सिंह सीनियर लैब टेक्नीशियन रोशन सिंह काउंसलर एंटोनी स्टाफ नर्स तरुणा रावत सीनियर लैब टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर मधुसूदन कु कुसुम मीनाक्षी ब्लड बैंक अटेंडर हिमांशु चंद्राकर smt मालादेशमुख अशोक मानिकपुरी।ट्रेनिश दीपेश वर्मा विवेक देशमुख कु रंजनी बंजारे कु भूपेश्वरी साहू और जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर प्रशांत डोंगावकर प्रोत्साहन एवम् सकारात्मक रूप उपस्थित थे