Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: भारती विश्वविद्यालय द्वारा पीसेगांव में ग्रामसभा का आयोजन

 

दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा के अंतर्गत ग्रामीणों के मध्य गांधी जीवन दर्शन तथा मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा अपने उद्बोधन में गांधी जी के ग्राम स्वराज के स्वप्न को साकार करने हेतु उनके जीवन दर्शन के अभिन्न तत्व सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, सविनय अवज्ञा जैसी अवधारणाओं का ग्रामसभा में विश्लेषण किया गया।

 

वक्ता द्वारा साथ ही संविधान में उल्लेखित 11 मौलिक कर्तव्यों यथा;

1. भारतीय संविधान का पालन करें और राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान के साथ-साथ संविधान के आदर्शो और संस्थानों का सम्मान करें

2. स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित करने वाले महान आदर्शो का पालन करें

3. भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखें और उसकी रक्षा करें

4. देश की रक्षा करें और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय सेवा भी प्रदान करें

5. धार्मिक, भाषाई और क्षेत्रीय या अनुभागीय विविधताओं से परे भारत के सभी नागरिकों के बीच सद्धाव और समान बंधुता की भावना को बढ़ावा देना और महिलाओं की गरिमा के लिए अपमानजनक प्रथाओं का त्याग करना

6. देश की मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व दें और उसका संरक्षण करें

7. वनों, झीलों, नदियों और वन्य जीवन सहित प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण और सुधार करें साथ ही जीतित प्राणियों के प्रति दया की भावना

8. वैज्ञानिक सोच, मानवतावाद तथा जिज्ञासा एवं सुधार की भावना को विकसित करें

9. सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करें और हिंसा से दूर रहें

10. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधि के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की दिशा में प्रसास करें ताकि राष्ट्र लगातार प्रयास और उपलब्धि के उच्च स्तर तक पहुंच सकें

11. छह से चैदह वर्ष की आयु के बीच के बच्चे या प्रतिपाल्य को शिक्षा के अवसर प्रदान करें,

के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम पंचायत पीसेगांव सरपंच श्रीमती द्रौपदी देशमुख ने आयोजन को ग्रामीण सामाजिक चेतना के विकास हेतु सहयोगी बताते हुए भारती विश्वविद्यालय द्वारा विगत 4 वर्षों से पीसेगांव में किए जा रहे विभिन्न आयोजनों की सराहना की तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में स्वयंसेवक कोनाल सेन, खिलेश्वर खिलौरिया आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *