Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:फाॅरेंसिक साइंस विभाग के विद्यार्थियों का छत्तीसगढ़ विधानसभा और छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र, रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के फाॅरेंसिक साइंस (न्यायालयिक विज्ञान) विभाग के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा और छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र, रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सदन के सदस्यों के साथ मुलाकात की और राजनीतिक प्रक्रियाओं को समझा। उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही की रूपरेखा देखी। विधानसभा की भौतिक और सामाजिक संरचना को भी समझा। विद्यार्थियों ने पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। विधानसभा के ऑफिशियल्स से चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे और ऑफिशियल्स ने सारे प्रश्नों के उत्तर दिये। विद्यार्थी विधानसभा परिसर में स्थित संग्रहालय भी गए। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र, रायपुर का भी दौरा किया, जहां वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे नवीनतम प्रयासों से अवगत हुए। विज्ञान केन्द्र में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ गैलरी, फन साइंस गैलरी, 3-डी मिनी थिएटर, तारामंडल, स्काई वॉच, ऑडिटोरियम, साइंस पार्क, वाइल्डलाइफ गैलरी आदि संसाधनों की गहराई से जानकारी ली। फॉरेन्सिक साइंस के क्षेत्र में नैतिकता और तकनीक के मेलजोल को बनाए रखने के लिए छात्रों ने यहां विभिन्न प्रयोगशालाओं और उपकरणों का भी निरीक्षण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने काफी गंभीरता से सभी चीजों का अध्ययन किया और भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण की संयोजक निशा पटेल, असिस्टेंट प्रोफेसर, न्यायालयिक विज्ञान विभाग थीं। इस दौरान न्यायालयिक विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता मेहरा सहित दीक्षा, वंदना, ओजस्व, मोक्षदा, तुलिका, याचना, निकिता, सेजल, डिलेश्वर, अभिषेक, सुरेश इत्यादि विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *