Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:नगर निगम भिलाई द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्यवाही

श्री जावेद अली स्वास्थ्य अधिकारी भिलाई एवं उनकी टीम के द्वारा पावर हाउस भिलाई के 85 दुकानों पर कार्यवाही की गई 

32 दुकानों पर 32500 रुपये जुर्माना किया गया है, पॉपुलर प्लास्टिक, मनीष टी कंपनी,पवन पुत्र टी स्टॉल सिंह, ट्रेंडिंग न्यू भारत प्लास्टिक, रुक्मणी एजेंसी, पवन पुत्र टी कंपनी, दीपक किराना, दुकान एजाज अहमद पावर हाउस पूजा किराना स्टोर,कृष्ण ट्रेडर्स,संजय चना दुकान, शारदा चना,जैन मार्ट,रामाश्रय गुप्ता, गुप्ता कबड्डी आदि लगभग 85 दुकानों पर छापा मार कार्यवाही किया गया लगभग 50 से अधिक दुकानों को समझाइस दिया गया कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें।

इसी दौरान होटल में गंदगी पाए जाने नवरंग डेयरी, गुरु नानक बेकरी, बिहार होटल, मां जगदंबा स्वीट्स, शंकर डेयरी, समीर डेयरी के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध शासन के आदेशानुसार कमिश्नर महोदय के निर्देश में श्री जावेद अली स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में जोन क्रमांक 1 जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, जोन क्रमांक 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह, जोन 3 जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र बंजारे, जोन क्रमांक 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत माझी, प्रवीण कुमार, बीरबल बघेल, नरेंद्र भारती, सुरेश पटेल, धन बहादुर सोनी, हेमकुमार, दानी लाल मच्छीरके, सोनू सोनवानी, आदि उपस्थित रहे श्री जावेद अली स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है और शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिये नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है, मौसमी बीमारियों को देखते हुए अवश्यक सावधानी रखें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *