Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: पार्षद आशीष चंद्राकर ने दुर्ग के नए एसएसपी विजय अग्रवाल से की शिष्टाचार मुलाकात

 

दुर्ग जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल से पार्षद आशीष चंद्राकर ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने जिले की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

 

पार्षद चंद्राकर ने एसएसपी अग्रवाल को उनके नए पदभार की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में दुर्ग जिले में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने स्थानीय समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं को भी साझा किया, जिससे पुलिस प्रशासन को जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने में सहायता मिलेगी।

 

एसएसपी विजय अग्रवाल ने पार्षद चंद्राकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन जनता के सहयोग से ही प्रभावी ढंग से कार्य कर सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पारदर्शिता और सख्ती के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

उल्लेखनीय है कि विजय अग्रवाल हाल ही में दुर्ग जिले के एसएसपी नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी दुर्ग में सेवाएं दे चुके हैं, जिससे उन्हें जिले की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों की अच्छी समझ है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *