Friday, April 18, 2025
Latest:
Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: शंकर नगर दुर्ग में धूमधाम से मनाया गया परमेश्वरी जयंती पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने किया समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित..

Durg: देवांगन समाज के ईष्ट देवी माता परमेश्वरी जयंती के उपलक्ष्य में आज शंकर नगर परमेश्वरी युवा देवांगन समाज द्वारा विविध आयोजन किया गया जिसके तहत सर्व प्रथम प्रथम चरण में कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात माता परमेश्वरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर देवी की महिमा गाई गई इसके पश्चात द्वितीय चरण में रंगोली प्रतियोगिता के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नवा बिहान व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन मौजूद थे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में देवांगन समाज के वरिष्ठ भूषण लाल देवांगन उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्ष रमेश देवांगन सचिव ललित देवांगन पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल देवांगन विशेष रूप से मौजुद थे।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली प्रतिभा जिसमे कक्षा 12वी में प्रथम आने वाली कु स्नेहा देवांगन 87.4 द्वितीय करिश्मा देवांगन 83.6,कक्षा 10में प्रथम स्थान पाने वाले आकेश्वर देवांगन 87.3,द्वितीय स्थान में प्राप्त करने वाले मयंक देवांगन 86.8 तथा कड़ी मेहनत से शासकीय सेवा में नौकरी प्राप्त करने वाली कु. भूमिका पिता अरुण देवांगन,कु.गूंजा पिता शत्रुहन देवांगन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित स्वजातीय सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा की देवांगन समाज जागरूक समाज है जिसमें विविध प्रतिभाएं है जो विभिन्न क्षेत्रों में में अपना व समाज का नाम रोशन किया है समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा स्थान प्राप्त किया है इसलिए अब ऐसे प्रतिभाओं को आगे भी अवसर मिलना चाहिए।पूर्व सभापति देवांगन में समाज की महिलाओ को राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला देवांगन इकाई अध्यक्ष हेमा देवांगन,सचिव सुनीता देवांगन,कोषाध्यक्ष सुनीता देवांगन,माधवी देवांगन, रमा देवांगन,कंचन देवांगन,पूर्व सचिव गणेश देवांगन चंदेश देवांगन,राजू देवांगन,ललित देवांगन,गोविंद देवांगन,गजेंद्र देवांगन,गेंद लाल देवांगन,श्रवण फ्रेंगन,गोवर्धन देवांगन,संतोष देवांगन,अश्वनी देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *