DURG BREAKING: दुर्ग महापौर ने शहर में सुरक्षित यातायात को लेकर कलेक्टर एवं एसपी से की मुलाकात, निगम कार्यालय,गंजमंडी,कॉम्पलेक्स,कचरा निष्पादन संयंत्र की भूमि को लेकर भी चर्चा
दुर्ग/15 फरवरी।महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात की और नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने एसपी जितेंद्र शुक्ला से भी मुलाकात कर पटेल चौक पर हुई दुर्घटना को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी से सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने प्रभावी व्यवस्था करने का आग्रह किया।इसके अलावा गंजमंडी कॉम्पलेक्स का हस्तांतरण नगर निगम को किये जाने और कचरा निष्पादन की जमीन के संबंध में भी चर्चा की गई।महापौर ने कहा कि दुर्ग शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना बेहद जरूरी है। पूर्व में भी कई बार सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान बनाना आवश्यक है। अनियंत्रित यातायात से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए तत्काल ठोस पहल करना आवश्यक है।महापौर ने कलेक्टर से चर्चा के दौरान गंजमंडी कॉम्पलेक्स को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कॉम्पलेक्स का निर्माण हुए कई साल बीत चुके हैं,लेकिन अभी तक कॉम्पलेक्स की जमीन नगर निगम को हस्तांतरित नहीं की गई है। इस संबंध में नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है और अधिकारियों से पूर्व में विस्तार से चर्चा हो चुकी है।इसके अलावा महापौर ने पोटिया में कचरा निष्पादन कार्य के लिए भूमि के लिए भी कलेक्टर से चर्चा की।कलेक्टर ने सभी मुद्दों पर उचित पहल करने आश्वस्त किया। चर्चा के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, संजय कोहले, भोला महोबिया मौजूद रहे।