CG BREAKING: आज से होगी छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरूवात
छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से धान खरीदी शुरू हो रहा है। जो 31 जनवरी तक चलेगा खास बात यह है कि किसानों के खाते में इस वर्ष प्रदेश के कुल बजट का करीब 23 प्रतिशत से भी ज्यादा राशि पहुंचेगी। राज्य शासन ने इस वर्ष किसानों से कुल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है, जो वर्ष 2023 की तुलना में 16 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है। 16 लाख मीट्रिक टन ज्यादा खरीदी के साथ ही करीब तीन हजार रुपये किसानों को ज्यादा दिए जाएंगे।
आज 14 नवंबर 2024 से जिले में समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. इस वर्ष सरकार ने प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य (Dhan MSP) 3100 रुपये निर्धारित किया है, जिससे किसानों में अपनी उपज बेचने की उत्सुकता देखी जा रही है.
अवैध परिवहन रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था की गई है. धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिले में 21 उपार्जन केंद्रों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक केंद्र में नया सॉफ्टवेयर स्थापित किया गया है. इसके अलावा तहसील स्तर पर विशेष जांच दलों का गठन किया गया है.