चंदूलाल चंद्राकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा में 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का शुभारंभ
शिवनाथ संवाद: आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को स्थानीय चंदूलाल चंद्राकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा में समाजशास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी द्वारा दिनांक 14.01.2025 से 23.01.2025 तक आयोजित होने वाले 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.उषा किरण अग्रवाल ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय एल्यूमिनी समिति के अध्यक्ष तथा जनभागीदारी सदस्य श्री सामर्थ ताम्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूवात मंचस्थ अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के कांस्य प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं महाविद्यालय की प्राचार्य ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरूवात करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के समुचित विकास पर भी विचार एवं चिंतन करने की आवश्यकता है क्योंकि अमूमन यह देेखने को मिलता है कि हमारी शारीरिक वृद्धि तो स्वमेव उम्र के बढनेे के अनुसार तो हो जाता है परंतु उस अनुरूप व्यक्तित्व का विकास नही हो पाता। इसी कारण है कि हम सकारात्मक संदर्भ समूह का चयन भी नही कर पाते। साथ ही उन्होने यह भी अपने उद्बोधन में कहा कि तनाव एवं अवसाद आज न केवल शहरों में रहने वाले बल्कि ग्रामीण अंचल की साथ ही युवाओं की एक भी एक प्रमुख समस्या के रूप में हमारे समाज के सम्मुख तेजी से पिछले कुछ वर्षों मे उभरा है जिससे निपटना अत्यावश्यक है। यह व्यक्तित्व विकास के सही पहुलुओं को जानकर तथा आवश्यक परिवर्तन लाकर किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि श्री सामर्थ ताम्रकार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्रों के विकास में मील का पत्थर सिद्ध हो सकते हैं तथा इस प्रकार के कार्यक्रम सभी महाविद्यालय में आयोजित होने चाहिए। इस संबंध में उन्होने अपना अनुभव भी साझा किया। कार्यक्रम में डॉ.जी.डी.एस.बग्गा तथा आईक्यूएसी प्रभारी डॉ दिव्या नेमा ने भी विद्यार्थियों को अधिकाधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री हर्ष कुमार अहिर द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कोर्स कोआर्डिनेटर तथा समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री तरूण कुमार पदमवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 100 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.एस.के.मेश्राम, डॉ.ज्योति केरकेट्टा, डॉ.शशी ठाकुर, श्रीमति रश्मि माहंती, श्रीमति उषाकुर्रे, डॉ.शकीला बानो, श्री रूपेश वर्मा, डॉ.रिंकु झामटा, डॉ.अर्चना बौद्व, डॉ.रजनी सोनवानी, डॉ.शारदा वर्मा, शबीना खान, डॉ.हर्ष वर्मा, डॉ.अशोक तिवारी,श्रीमति भूमिका यादव, डॉ.किरण बाला दास,सुश्री गायत्री वैष्णव, श्री राजेश पटेल, डॉ.विश्वदीप खरवार आदि उपस्थित थे।