वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट बहुआयामी शिक्षा रोजगार आर्थिक विकास को बढ़ाने वाला – देवेश मिश्रा
दुर्ग – सनातन धर्म सेवा परिषद भारत के राष्ट्रीय प्रमुख देवेश मिश्रा ने वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट को बहुआयामी शिक्षा,रोजगार व कृषि व्यापार, आर्थिक विकास को बढ़ाने वाला कहा है। बजट में जहाँ महिलाओं के उत्थान हेतु महिला समूह, सहकारिता के माध्यम से उन्हें MSME लघु व सूक्ष्म उद्योगों से रोजगार प्रदान करने प्रावधान है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा व रोजगार हेतु युवाओं के लिए अपार सम्भावनाओं के द्वार खोले गए है जो किसी भी राज्य के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की नींव क़ृषि, बागवानी,दृग्ध उत्पादन, पशुपालन,एवं खनिज को उत्तरोतर आगे बढ़ाने व प्रोत्साहन देने का प्रावधान महत्वपूर्ण है।आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने व दलहन,तिलहन खरीदी के लिए 80 करोड़ एवं
गन्ना किसानो को बोनस हेतु 60 करोड़, डेयरी को बढ़ावा देने 90 करोड़ का बजट में प्रावधान, स्टाम्प ड्यूटी पर 12 प्रतिशत का सेश खत्म करने का निर्णय स्वागतेय है।