BIG BREAKING: दृष्टि IAS academy को किया सील , राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद कार्यवाही
delhi/दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के पानी से भरे बेसमेंट में 3 छात्रों की दुखद मौत के बाद दिल्ली नगर निगम ने रविवार को दिल्ली के 13 अन्य सिविल सेवा कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया।
इसी को देखते हुए राजधानी की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस (मेसर्ज दृष्टि-द विजन) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार दृष्टि आईएएस के इस कोचिंग को सील कर दिया गया है। दरअसल यह कोचिंग डॉ विकास दिव्यकीर्ति का है, जिसमें 300 से ज्यादा छात्र कोचिंग लेते है। यह काेचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था, जिसे सोमवार की दोपहर को सील कर दिया गया है।
सरकार से न्याय और अवैध रूप से इस्तेमाल किए गए तहखानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बढ़ते दबाव के बाद अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। राऊ के आईएएस कोचिंग सेंटर में कम से कम 30 छात्र थे, जिनमें से 12 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, और अन्य भागने में सफल रहे। हालांकि, बाढ़ से भरे बेसमेंट में फंसने से तीन छात्रों की मौत हो गई।
यह घटना शनिवार शाम 6:35 बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के बाद हुई। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को शाम करीब 7:10 बजे एक कॉल मिली.
बेसमेंट से तुरंत पानी बाहर निकाला गया, लेकिन एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा क्योंकि बचावकर्मियों को छात्रों तक पहुंचने के लिए गोताखोरों की जरूरत थी।