दुर्ग शीतला तालाब के आस-पास सफाई के लिए आयुक्त ने बढ़ाया हाथ, सफाई के बाद लगाए गुलमोहर के पौधें
दुर्ग।15 जुलाई।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सफाई अपनाओं बीमारी के तहत भगाओ 1 जुलाई- 31 अगस्त तक अभियान के तहत आज सिविल लाइन शीतला तालाब की सफाई करने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,श्रद्धा सबूरी समाज सेवी संस्था अध्यक्ष नीरज वानखड़े जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाटर हीरो जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित एवं अन्य संस्थाओं प्रीतम क्षीरसागर,सचिन नवघरे के साथ मिलकर सिविल लाइन स्थित शीतला तालाब के आस पास झाड़ू लगकार श्रमदान किया।माँ शीतला तालाब के भीतर फैली गंदगी को निकाला गया। ‘कैच द रैन’ अभियान में निगम कर्मचारियों समेत अधिक लोगों ने सफाई के लिए श्रृंखला बनाई।इस अवसर पर आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में तालाबों की स्थिति अच्छी है। कुछ तालाबो की स्थिति बहुत अच्छी नही है।खासकर निस्तारी वाले तालाबों की। लोग जल संग्रहण के महत्व को नहीं समझ रहे है। तालाब को बचाने और सहेजने की आवश्यकता है। यह कार्य जन सहभागिता के बिना पूर्ण नहीं हो सकता। तालाबों को स्वच्छ रखने और तालाब को सहेजने आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की। हम सब कैच द रैन अभियान से जुड़े। इस अवसर पर निगम अमला उपस्थित थे। माँ शीतला तालाब नगर निगम क्षेत्र में तालाब को संवारने लोग एकत्र हुए।आयुक्त निर्देश सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। कहा एक दिन में सफाई कार्य पूर्ण नहीं होगा लगातार करते रहें ।निगम सफाई कर्मी तालाब सफाई पूर्ण रूप से करें। हर रोज रूटिन वर्क से अलग होकर शहर के अन्य तालाब सफाई कार्य को पूर्ण करे।आयुक्त ने रोपे पौधे कैच द रैन अभियान के तहत तालाब किनारे पौधारोपण भी किया गया।आयुक्त ने गुलमोहर पौधा लगाया।