बिजली की आंख मिचोली से शहरवासी परेशान, समस्या नहीं सुधरी तो करेंगें आंदोलन : अरुण वोरा की भाजपा सरकार को सख्त चेतावनी
दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस नेता,पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली की समस्या को लेकर जनता कभी सडक़ों पर नहीं उतरी थी। गर्मी के दिनों में भी मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जाती थी। लेकिन पिछले छह महीनों से छत्तीसगढ़, जो कि बिजली सरप्लस वाला राज्य माना जाता था, अब बिजली कटौती का केन्द्र बन गया है।
श्री वोरा ने कहा कि आजकल ऐसा कोई दिन नहीं होता जब शहर में बिजली दो-चार बार बंद न हो। कुछ क्षेत्रों में तो बिजली की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोग भयावह स्थिति का सामना कर रहे हैं। भाजपा सरकार न तो सही तरीके से प्रशासन संभाल पा रही है और न ही व्यवस्थाओं को बनाए रख पा रही है। एक तरफ बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है, दूसरी तरफ उपभोक्ताओं पर बिजली के बढ़ते बिल का बोझ डाला जा रहा है।
वोरा ने बताया कि उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिजली बिलों से परेशान होना पड़ रहा है और इसके साथ ही बिजली की अनियमित कटौती से भी लोग त्रस्त हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत विभाग ने घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि दुर्ग शहरवासी बिजली की आंख-मिचौली से हलाकान हो चुके हैं और यदि स्थिति जल्द ही नहीं सुधरी तो प्रशासन और विद्युत मंडल का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इस घेराव में कांग्रेस के विभिन्न वरिष्ठ नेता, श्री गया पटेल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, युवा कांग्रेस,NSUI, महिला सेवादल विंग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण,महापौर सहित निगम के पदाधिकारीगण और दुर्ग शहरवासी शामिल होंगे।
श्री वोरा ने कहा कि विद्युत सुधार हेतु जनता विद्युत विभाग के कार्यालयों में पहुंचकर अपनी मांग रख रही है और सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।