अब की बार 50 पार, हीटवेव की चपेट में छत्तीसगढ़,Read More
छत्तीसगढ़।। बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री रहा.
मौसम विभाग ने 28 मई से लेकर 30 मई तक प्रदेश के कई जिलों के लिए हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है. आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
जिलेवार मौसम की चेतावनी दिनांक 29.05.2024 से 02.06.2024 तक Districtwise Five Days Weather Warning for Chhattisgarh date: 29.05.2024 to 02.06.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/13Z11lAReh
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) May 29, 2024