छत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी में लगी आग,बाल – बाल बचे

बालोद । जिले के तरौद गांव के पास एक चलती कार में आग लगने से दहशत का माहौल बन गया। कार में 14 यात्री सवार थे जो डोंगरगढ़ मंदिर जा रहे थे। हालांकि इस दुघर्टना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुरी के 14 लोग सोमवार को मां बम्लेश्वरी मां के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में जिले के तरौद गांव के पास उनकी गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा. धुआं उठता देख बिना देर किए सभी गाड़ी से उतर गए। इधर सड़क पर जलती गाड़ी को देख लोग दहशत में आ गये और तत्काल बालोद पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इस दौरान मौके पर जाम लगा गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते को खाली करवाया तथा फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया। बता दें  जिस समय गाड़ी में आग लगी, उस समय गाड़ी में 4 बच्चों सहित 14 लोग सवार थे। इस हादसे में हालंाकि किसी को भी चोट नही पहुंची है पर यात्रियों का पूरा सामान, मोबाइल जलकर खाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *