छत्तीसगढ़ में चोरो ने तो अब हद्द कर दी, लूट डाली पुष्पा 2 की पूरी कमाई……
Pushpa 2 : छत्तीसगढ़ में पुष्पा को अपनों ने ही लूट लिया। पुष्पा के अपने पैसों से भरे दो बक्से लेकर फरार हो गए। यह पूरा मामला भिलाई के तीन थाना इलाके का है। दरअसल, जिस सिनेमा थिएटर में पुष्पा – 2 की फिल्म लगी थी, वहां लाखों की चोरी हो गई। चोर सिनेमा थिएटर के गॉर्ड को बंधक बनाकर पैसों से भरा दो बक्सा लेकर फरार हो गए।
मुक्ता सिनेमा में पुष्पा – 2 फिल्म हाउसफुल चल रही है। फिल्म से सिनेमाघर खूब पैसे कमा रहे हैं। फिल्म का कलेक्शन भी भारी भरकम आ रहा है। इसे टारगेट बनाते हुए दो अज्ञात युवक सिनेमाघर की कमाई पर डाका डालने पहुंच गए। दो अज्ञात युवकों ने मुक्ता सिनेमा के गार्ड को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कलेक्शन के पैसे लेकर भाग निकले।
सड़कों पर लगे हैं कैमरे चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही कार्रवाई भी शुरु कर दी है। बता दें कि मुक्ता सिनेमाघर के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। मामले में पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके अलावा आसपास के लोगों से जानकारी लेकर अज्ञात आरोपियों की जानकारी भी जुटा रही है।
भिलाई के मुक्ता सिनेमा में क्या घटना घटी?
भिलाई के मुक्ता सिनेमा में “पुष्पा – 2” फिल्म की भारी कमाई के दौरान दो अज्ञात युवकों ने सिनेमा थिएटर के गार्ड को कमरे में बंद कर दिया और पैसों से भरे दो बक्से लेकर फरार हो गए।
गार्ड को कमरे में बंद कर दिया और पैसों से भरे दो बक्से लेकर फरार हो गए।
पुलिस इस मामले की जांच कैसे कर रही है?
पुलिस ने चोरी की वारदात की सूचना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।
चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया?
चोरों ने मुक्ता सिनेमा के गार्ड को बंदी बनाकर कमरे में बंद कर दिया और फिर कलेक्शन के पैसे लेकर भाग निकले। चोरी की योजना “पुष्पा – 2” फिल्म की भारी कमाई को टारगेट बनाकर बनाई गई थी।