Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षा बल तथा नक्सली के बिच मुड़भेड़

बीजापुर. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल के जवानों ने तेलंगाना और बीजापुर के बॉर्डर पर नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेरा है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने सूचना मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में अब तक 1 नक्सली के शव के साथ हथियार बरामद किया है. बीजापुर जिले के इल्मीड़ी के जंगलों में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.फिलहाल मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. आईईडी ब्‍लास्‍ट में सुरक्षा बल के 2 जवान शहीद हुए, जबकि 4 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. नक्‍सलियों ने आईईडी ब्‍लास्‍ट बीजापुर जिले के मंडमिरका के जंगलों में किया था.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सुरक्षा बल के जवानों ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर वाले इलाके में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में 2 जवान सतीश पाटिल, शंकर पोटावी घायल हो गए थे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को चौथी बटालियन माना पहुंचकर बीजापुर जिले के तर्रेम में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान रायपुर के सड्डू के लिए रवाना किया. सीएम साय ने कहा कि बीजापुर में हुए आइईडी ब्लास्ट में हमारे वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. हमारी सरकार बनते ही हमने माओवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है. हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *