JOB UPDATE: CGPSC ने जारी किया डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन व इंटरव्यू का शेड्यूल
Raipur/छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने हाल ही में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं सीजीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स सत्यापन की प्रक्रिया इंटरव्यू की तिथि से एक दिन पहले की जाएगी. इंटरव्यू का आयोजन पहली पाली में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक की जाएगी.
सीजीपीएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा, “उम्मीदवारों को पहली पाली में सुबह 09.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 01.30 बजे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन/इंटरव्यू के लिए आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करना होगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.