CG मौसम अपडेट: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप, कई जिलों में हिटवेव की चेतावनी जारी
रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में इस वक्त तेज गर्मी की चपेट में हैं। रायपुर मौसम विज्ञान विभाग ने हीटवेव के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 19 मई को बलरामपुर जिले में लू का अलर्ट है। वहीं प्रदेश के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। तेज धूप, उमस, हीटवेव और लू ने लोगों को परेशान कर रखा है। अगले पांच दिन बेहद सावधानी बरतनी होगी। प्रदेश में बढ़ रही गर्मी ने मौसम विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है, लिहाजा मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ढ्ढरूष्ठ के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान और बढ़ सकता है। गुजरात, राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा में लू की स्थिति संभव है।मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हैं, उनमें सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नाराणपुर, कोंण्डागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद और बलरामपुर के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।