छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर कोर्ट में हुए पेश……
छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित सेक्स सीडी कांड मामले की सुनवाई मंगलवार को रायपुर कोर्ट में हुई! पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे और हाजिरी देने के बाद बघेल विधानसभा चले गए। कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए। सीबीआई ने 2017 में सीडी मामले में केस दर्ज किया था। CBI के मुताबिक 9५ हजार में मॉर्फ CD बनाई गई और दिल्ली में इसकी कॉपी कराई गई। इसमें बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है। दोनों पक्षों की बहस के बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।
कोर्ट में मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा, विजय
पांड्या और विजय भाटिया मौजूद रहे। इसके पहले 4
फरवरी को अलग-अलंग कारणों से आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे
थे। 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
सुनवाई के बाद बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने
बताया कि कोर्ट में आज CBI बनाम कैलाश मुरारका और
अन्य के विरुद्ध जांच पर बहस थी। CBI ने बहस पूरी कर
ली है। 4 मार्च को अ भियुक्त के वकील बहस करेंगे। लगभग
सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए हैं।