CG BREAKING : 23 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश का ऐलान, जानें कितने दिन रहेगी सरकारी छुट्टी
रायपुर। अगर आप भी बच्चों की स्कूल-कॉलेज की छुट्टियों की कमी के कारण अपनी यात्रा योजनाओं को टाल रहे थे, तो यह खबर आपके लिए है। दरसअल छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश का ऐलान हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रदेश के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों के साथ-साथ बीएड और डीएड कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, 29 दिसंबर को रविवार रहेगा। इसके बाद अब प्रदेश में लगातार 7 सरकारी छुट्टी रहेगी।