Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: 13 अप्रैल से लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल का दुर्ग शहर में जनसंपर्क अभियान

शिवनाथ संवाद।। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व सांसद विजय बघेल कल 13 अप्रेल को अपना दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान का बघेरा वार्ड 56 से शुरुवात कर विभिन्न वार्डो में शहर की जनता से केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने मतदाताओं से आशीर्वाद मांगेंगे तथा 14 अप्रेल को भी शहर के शेष क्षेत्र के प्रमुख वार्डो में जनसंपर्क करेंगे इस दौरान शहर विधायक गजेंद्र यादव सहित भाजपा संगठन के नेता कार्यकर्ता सहित पार्षदगण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे इसके पश्चात 15 अप्रेल को सांसद विजय बघेल दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे उपरोक्त सभी कार्यक्रम की सफलता की तैयारी को लेकर आज भाजपा कार्यालय में भाजपा के मंडल अध्यक्ष महामंत्री सहित नगर निगम के पूर्व वर्तमान व छाया पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की उपस्थित में शहर विधायक गजेंद्र यादव द्वारा सभी कार्यकर्ताओ को भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन रैली व जनसंपर्क कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होने टारगेट दिया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये,विनायक नातू,वरिष्ठ नेता चैनसुख भट्टड़,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन मंडल अध्यक्षगण विजय ताम्रकार, मदन वड़ाई,सुनील अग्रवाल,डा.सुनील साहू सहित बड़ी संख्या पार्षदगण उपस्थित थे इस दौरान भाजपा प्रवेश करने वाले निर्दलीय पार्षदों का भाजपा गमछा ओढ़कर स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की यह लोकसभा चुनाव पूरे देश ही नहीं दुर्ग लोकसभा के लिए भी महत्वपूर्ण है और इसमें दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के लिए और अधिक चुनौती पूर्ण क्योंकि विगत 4 माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जो भारी बढ़त मिली थी उससे बड़ी लीड इस चुनाव में मिले इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक पार्षदों व कार्यकर्ताओ का है और इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने आप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रत्याशी विजय बघेल मानकर कार्य करे तो रिकार्ड जीत सुनिश्चित है विधायक यादव ने पार्षदों से अपील करते हुए कहा की नामंकन रैली में शहर से 4 हजार से अधिक कार्यकर्ताओ की संख्या निकलकर अपनी ताकत दिखाए साथ ही प्रत्याशी विजय बघेल के जनसंपर्क कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में शामिल हो तो शहर में भाजपामय माहौल बनेगा बैठक को जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया बैठक में पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर,कांशीराम कोसरे,नरेंद्र बंजारे,शिवेंद्र परिहार,ओमप्रकाश सेन,मनीष साहू चमेली साहू लीना दिनेश देवांगन,अरुण सिंह,मीना सिंह हेमा शर्मा कविता तांडी,कुमारी साहू,पुष्पा गुलाब वर्मा,शशि द्वारिका साहू,कमल देवांगन,खिलावन मटियारा,मंडल महामंत्री आसिफ अली सैयद रीता मेश्राम,श्याम शर्मा पूर्व पार्षद देवनारायण तांडी,सुरेंद्र बजाज,ज्ञानेश्वर ताम्रकार,विनोद ताम्रकार शंभू पटेल,चंद्रप्रकाश मेश्राम,दिलीप साहू,प्रमोद पाटिल,शंकर दमाहे,विष्णु साहू,शिव नायक,विजय जलकारे,नरेंद्र चंदेल,ज्योति चंद्राकर,संतोषी साहू,कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव,लता ठाकुर,ममता देवांगन,सविता साहू,ममता जैन,दीपेंद्र देशमुख,श्यामा साव,दीपक सिन्हा,वसीम कुरैशी,मतीम शेख,अमर भोई,जग्गी शर्मा,लक्ष्मीकांत दुबे सहित बड़ी संख्या में पूर्व पार्षदगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *