CG BREAKING: बुजुर्ग महिला को तेंदुआ उठाकर जंगल ले गया……..
धमतरी : धमतरी जिले के मगरलोड में तेंदुआ एक बुजुर्ग महिला को जंगल के अंदर उठाकर ले गया.इसके बाद उसका शिकार कर लिया. बुजुर्ग महिला का शव क्षत विक्षत हालत में जंगल के अंदर मिला है.आपको बता दें कि जंगली जानवर के हमले से ये जिले में दूसरी मौत है.
एक दिन पहले हाथी ने किया था हमला : महिला घर में बिना दरवाजे के मकान में सो रही थी. तभी रात में तेंदुआ पहुंचा और महिला को घसीटते हुए ले गया. एक दिन पहले एक हाथी के बच्चे ने नगरी क्षेत्र में घर के अंदर से एक 4 वर्षीय बच्ची को पटक कर मार डाला था. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और महिला का शव का पंचनामा कर मगरलोड पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग द्वारा मृतक महिला परिजनों को तात्कालिक 25000 रुपए सहायता राशि भी दी गई। इसके बाद मृतक महिला के पोस्टमार्टम के बाद 6 लाख की आर्थिक सहायता राशि भी वन विभाग के द्वारा मृतक महिला के परिजनों को दी जाएगी।
वन विभाग के डीएफओ कृष्णा जाधव ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि मृतक महिला जिनका नाम सुखबती हैं जो 65 वर्ष की थी और यह अपने घर पर सोई हुई थी। उसका कच्चे मकान का दरवाजा खुला था और इसी बीच आदमखोर तेंदुआ अपने शिकार बना लिया और घर पर सो रही बुजुर्ग महिला को उठाकर ले गया। बुरी तरह से नोच कर खा गया और महिला का आधा हिस्सा तेंदुआ ने खाकर निगल लिया।