Uncategorized

CG BREAKING: ओडिशा बॉर्डर पर लाखों की चांदी जब्त : रायपुर के दो आरोपी गिरफ्तार, 37 किलो चांदी के जेवर और कार जब्त

महासमुंद । विधानसभा चुनाव के मुद़्देनजर पुलिस सक्रिय हो गई है. प्रदेश की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. महासमुंद पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट पर कार को रोककर 2 संदेहियों से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया है. जब्त 37.600 किलोग्राम चांदी की कीमत 23 लाख रुपए बताया जा रहा है.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक शेख आरीफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (ढ्ढक्कस्) के निर्देशन में महासमुंद जिले के सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध
गतिविधियों पर नजर रखकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था. इसके तहत जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/ चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी कर रही थी.

 

इस दौरान सोमवार को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरीनाका (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी खरियार रोड, ओडिशा की तरफ से एक वेन डिलवरी वाहन क्रमांक
क्रछ्व14 त्ररु 4332 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *