CG BREAKING:शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर मे उमड़ा जनसैलाब,स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित
Amlipadar/गरियाबंद जिला के सुदूर वनांचल में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर विकासखंड मैनपुर का 50 वर्ष पूर्ण होने पर शाला प्रांगण में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोवर्धन सिंह मांझी जी पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव, श्री डमरू धार पुजारी जी पूर्व विधायक, अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य श्री श्याम लाल पांडे जी, श्री रूद्र प्रसाद अवस्थी जी, श्री राम राजेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा दुबे ,पूर्व छात्र श्री बोधन नायक, श्री कांतिलाल पत्थर ,श्री कुंज बिहारी साहू, श्री लोकेंद्र सिंह कोमार्रा, श्री केनु राम यादव, श्री मुनेंद्र कुमार जोशी, श्री संपत लाल जैन, श्री प्यारेलाल दुबे , श्री प्रेम राव वाघे, श्री रोशन लाल अवस्थी, श्री जमील मोहम्मद खान रहे हैं
इस संस्था की स्थापना 1 नवंबर 1971 को हुआ इस संस्था से अनेक छात्र उत्तीर्ण होकर छत्तीसगढ़ी नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छे-अच्छे पदों पर कार्यरत है अनेक छात्र प्रशासनिक अधिकारी के पद पर एवं आई ए एस आई पी एस पदों पर सुशोभित है इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश ,उड़ीसा ,छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग, दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग ,रायपुर एवं अन्य संभाग व जिलों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी हजारों की संख्या में शामिल हुए यहां आकर अपने 50 वर्षों की विद्यार्थी जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में अपने अनुभव साझा किए,और अपने-अपने ईष्ट मित्रों से मिलकर भाव विभोर हो गए
स्वर्ण जयंती समारोह में उपस्थित देखकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें सभी भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित कर बीच एवं मैडल से स्वागत किया गया जिसमें 1339 छात्रों का पंजीयन हुआ और उन्हें उद्बोधन में छात्र जीवन के बीते हुए पल को सभी के सामने रखा गया बीच-बीच में वर्तमान छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और कुशल मंच संचालक कमल किशोर ताम्रकार के शेरो शायरी ने कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।
पूर्व छात्रों में श्रीमती पुष्पा दुबे, उषा किरण भोसले, श्यामा भोंसले, शारदा बाबर, मीणा मोर्खे, मंदा मिश्रा, गीता मिश्रा, राजरानी दुबे , डॉ संध्या मिश्रा , जयंती बाबर, तुलसी ताम्रकार, विभा ठाकरे, प्रीति शुक्ला, पिंकी वाघें, मनीष बाघे, ने अपने-अपने अनुभव साझा किया उद्बोधन को द्वितीय सत्र में श्री मुनेंद्र जोशी सेवानिवृत्ति जिला खनिज अधिकारी श्री कांतिलाल जी पत्थर, श्री बोधन नायक, कुंज बिहारी साहू, प्यारेलाल जी दुबे, संपत जैन, श्री गोवर्धन मांझी जी के द्वारा अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में अनुभव साझा किये
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य वरुण चक्रधारी , शेषनारायण कश्यप, दिनेश लहरी, तोरण नेम, संदीप साहू , पूनम साहू, गोमती पटेल इस स्कूल के छात्र रहे प्राचार्य भूपेंद्र कुमार तिवारी, दुर्योधन मांझी, आलोक राव, वासुदेव नेताम, ईश्वर सिंह चौहान,खीर सिंह नेताम, मोती लाल, केसरी सोनवानी , देवानंद मांडवी, एवं संकुल समन्वय श्री अनंत राम नागेश, भागीरथी नागेश, सुभाष पांडे ,भूषण पांडे, नरेंद्र दीवान, भानु प्रताप सिंह राठौर, किशोर मिश्रा, अजय यादव, दिनेश नेताम, तूपेंद्र मिश्रा, तखत राम कश्यप, टेकराम साहू, परेश्वर ठाकुर अन्य समन्वय साथियों के साथ समस्त शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा जिसमें जयप्रकाश नागेश, सुंदरलाल ध्रुव , बीरबल बघेल, उमेश श्रीवास, तीरथ श्रीवास, प्रेम सिंह चक्रधारी ,अजय सिंह मुकेश सिन्हा, टीकम सिन्हा, जगदीश जैन, कृष्ण कुमार ताम्रकार ,अनिल अवस्थी, अयोध्या राम डांडिया ,हेमलाल जगत, डोमू राम ध्रुव ,थान सिंह मरकाम इस क्षेत्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा है