Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:पुलिस चौकी मचांदुर में हुआ शांति समिति की बैठक,होली पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र

मचांदुर। पुलिस चौकी मचांदुर में होली त्यौहार को लेकर शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुपालन से रोकथाम के उपायों को लेकर पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने के लिए मचांदुर चौकी अंतर्गत आने वाले सभी गांवो के सरपंच जनप्रतिनिधियों बुलाया गया था। जिसमें मचांदुर,घुघसीडीह, खोपली,कातरो,बोरिगरका,कनाकोट,पाउवारा,मतरोडीह,सभी गांवो के सरपंच इस शांति समिति का बैठक में शामिल हुये।पुलिस चौकी प्रभारी फगुराम लहरें ने कहा की दुर्ग कलेक्टर का आदेश का पालन करे होली पर्व अच्छे से मनाए।खास तौर पर आगामी त्योहार को शांति व भाइचारे के साथ मनाने पर जोर दिया गया। पुलिस ने बैठक के माध्यम से उपद्रव मचाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी लोकसभा चुनाव हैं आदर्श आचार संहिता लागू हैं। किसी भी हाल में बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा। होली के पहले सभी लोग अपने अपने गाँव में ग्रामीण बैठक करके होली को शांति पूर्व खेले और किसी के ऊपर रंग गुलाल जबरदस्ती ना लगाये,होलिका दहन के दिन लकड़ी को ना जलाये कांडे को ही जलाये और किसी भी के घर के बहार रखे वस्तु पर किसी भी प्रकार का कोई तोड़फोड़ नही करना है । ऐसा करने वालों पर अपराध कायम किया जायेगा ।गाड़ी पर तीन सवारी नही चले।मौखुटे का उपयोग न करें ध्वनी वाले वस्तु को भी दूर रखें।होली के दिन कोई भी जगह रस्सी के द्वारा रोड में वाहन को नही रोकना है इसमें कभी बड़ी घटना हो सकता।किसी भी प्रकार का कोई भी घटना अगर होता है तो तत्काल पुलिस को कॉल करे । बैठक में प्रमुख रूप से मचांदुर सरपंच दिलीप साहू,कातरो सरपंच मंजू यदु,घुघसीडीह सरपंच गोवर्धन बारले, भाजयुमों अध्यक्ष उतई प्रवीण कुमार यदु,फलेंद्र सिंह राजपूत, नवाब खान,धनराज साहू,तोरण साहू,का तरो उपसरपंच भुनेश्वरी साहू,गीतूराज साहू,प्रधान आरक्षक दिलवर सिंह परिहार,आरक्षक जगेंद्र साहू,निखिल गुप्ता,चुम्मन ठाकुर,कुमारी काजल ठाकुर,बलराम साहू,प्रमुख रूप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *