CG BREAKING: घूमने निकले SDM को चाकू की नोक दिखा कर लूट दिया….
शिवनाथ संवाद: शाम के समय तहसीलदार आशुतोष शर्मा अपने घर से पैदल टहलने निकले थे, तभी ऑटो में सवार चार अज्ञात लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें लूट लिया।
तहसीलदार आशुतोष शर्मा से चाकू की नोक पर 6,500 रुपये की लूट की गई। चाकू दिखाकर न केवल नकदी लूटी, बल्कि उनके पर्स में रखे महत्वपूर्ण पहचान पत्र भी ले गए।