CG BREAKING: प्रत्याशी बनने के बाद कोरबा पहुंची सरोज पांडे, हुआ जोरदार स्वागत
कोरबा: शनिवार को कोरबा लोकसभा से बीजेपी की प्रत्याशी घोषित होने के बाद सरोज पांडे रविवार को कोरबा पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. अलग अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वह कोरबा शहर के टीपी नगर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंची.
बाहरी प्रत्याशी होने के सवाल पर वह कुछ असहज दिखीं. पांडे ने कहा-“बाहरी प्रत्याशी होने का सवाल ही नहीं है. जो वर्तमान सांसद हैं, वह भी कोरबा से नहीं है.” उन्होंने कोरबा से वर्तमान कांग्रेसी सांसद ज्योत्सना महंत की सक्रियता पर भी सवाल उठाए. यह भी कहा कि ‘उनके पास बीते 5 साल में बताने के लिए कुछ भी नहीं है. वह कितनी सक्रिय रहीं, क्षेत्र के लिए क्या किया. इन सब का लेखा-जोखा उनके पास होना चाहिए.”
पीएम मोदी की तारीफ की : सरोज पांडे ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. वह दिन-रात काम करते हैं. वह इतना काम करते हैं कि मुझे नहीं लगता कि वह दो से तीन घंटे भी सो पाते होंगे. इसलिए लोकसभा चुनाव में हम देश के विकास के मुद्दों को लेकर जाएंगे. पिछले 75 साल में जो देश में विकास कार्य अधूरे रहे, उन्हें हम पूरा करेंगे. देश के विकास कार्य के लिए नरेंद्र मोदी नई नई योजनाएं बनाते हैं और उन योजनाओं को लागू करने के लिए वह विकास की पराकाष्ठा तक चले जाते हैं.”
संगठन के साथ पहली बैठक, तय की रणनीति : सरोज पांडे ने कहा “कोरबा में संगठन के साथ पहली बैठक की है. पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. अब चुनाव काफी नजदीक है. इसलिए हमने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काफी कुछ तय किया है. संगठन की पहली बैठक ली है. जिसमें हमारे कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेता शामिल हुए. हमने इस चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आगे इन्हें और भी विस्तार देंगे.”