CG BREAKING:फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी का समर प्रशिक्षण शिविर में डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवम मतदान शपथ
दुर्ग – दुर्ग जिले के खेलगांव पुरई की राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी का ग्रीष्म कालीन तैराकी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 31 मार्च को
दोपहर 5बजे डी पी एस दुर्ग जुनवानी के प्राचार्य यशपाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पुरई में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती उमा रिगरी ने की तथा डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही , सुभाष सर , डी एल सिन्हा संस्थापक डी एस वी , के आर सिन्हा प्राचार्य डी एस वी ,यामिनी बघेल जी अधिवक्ता , कमलेश यादव समाजसेवी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ । फ्लोटिंग विंग्स के संस्थापक एवम वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच ओम कुमार ओझा ने एकेडमी के गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर स्वीप वॉलंटियर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने मतदान के बारे में विस्तृत संबोधन दिया तथा सबको हर स्थिति में मतदान करने हेतु प्रेरित किया । मतदान जागरूकता के नारे लगाए तथा हाथों में मतदान जरूर करें की तत्खतियां लिए मतदान शपथ लिया । इस अवसर पर फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चंद्रकला ओझा , ईश्वर ओझा ,तनुश्री कोसरेे सहित सुश्री तारा राठौड़ एवम सभी तैराक ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।