Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:शहीद कौशल यादव पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री ट्रॉफी से नवाजे गए अंतराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्लेयर आर्यन ताम्रकार

Raipur/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी आर्यन ताम्रकार का वर्ष 2020-21 मे शहीद कौशल यादव पुरस्कार और मुख्यमंत्री ट्राफी के लिए चयन हुआ था।

शहीद कौशल यादव पुरुस्कार जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी को प्रदान किया जाता है एवं मुख्यमंत्री ट्राफी छत्तीसगढ़ के उस वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्श करने वाले टीम को दिया जाता है।

 

आर्यन ने न केवल राज्य का बल्कि देश का भी प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त किया है।

 

आर्यन ताम्रकार बचपन से ही खेल में रुचि रखते थे उन्होंने अपने बड़े भाई आयुष ताम्रकार को देखते हुए खेल जगत में प्रवेश किया और अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते बहुत ही कम उम्र में वे राज्य की सॉफ्टबॉल टीम का हिस्सा बनने में सफल हुए। तब से आर्यन ने लगातार अनेक प्रतियोगिताओं में जिले का, राज्य का एवं देश का प्रतिनिधित्व किया और पदक प्राप्त किया।

 

आप को या ज्ञात ही होगा की छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल टीम लगातार पिछले एक दशक से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता बनते आ रहा है, जिसमे विशेष कर सबसे अधिक 7 बार लगातार स्वर्ण पदक प्राप्त करने का भी रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ टीम ने अपने नाम किया है।

 

आर्यन ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता,परिवार जनों, एवं सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री ओ पी शर्मा, कोच श्री अमित वरू, श्री प्रदीप साहू, श्री सियाराम पटेल, श्री दीनू पटेल, श्री प्रवेश जोशी, श्री रेड्डी सर, श्री पूरी सर, श्री मृत्युंजय शर्मा सर, श्री पंकज केवर्थ, एवं अन्य वरिष्ट खिलाड़ी का विदेश धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी, विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले जी, कलेक्टर श्री राहुल देव जी, एवं जिला खेल अधिकारी श्री संजय पाल जी ने आर्यन को बधाई प्रदान की तथा आर्यन को पूरे राज्य का गौरव कह कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *