Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: भिलाई सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग में स्टंट करते हुए रील्स बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने धर दबोचा,यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसे वाहन चालक है तो उनका फोटो और वीडियों यातायात के इस हेल्प नंबर पर भेजे

🔸 यातायात हेल्पलाईन नंबर 94791-92029 पर आये वीडियो के आधार पर की गई कार्यवाही।

🔸सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग में स्टंट करते हुए लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते वीडियो सोशल मीडिया में किया गया था अपलोड।

🔸स्टंट बाईकर्स चालक को भविष्य में इस प्रकार लापरवाही न करने हेतु शपथ दिलाया गया।

🔸सटंट बाइकर्स लडको के द्वारा अपने अन्य युवा साथियों से अपील की गई कि इस प्रकार स्टंट करते हुए वाहन न चलाये यह स्वयं तथा दूसरो के लिए भी खतरनाक है।

🔸यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसे वाहन चालक है तो उनका फोटो और वीडियों यातायात हेल्प नंबर 9479192029 पर भेजे।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग ,श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री सतीष ठाकुर एवं सदानंद विन्द्यराज* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आम नागरिको के लिए यातायात से संबंधित शिकायत एवं सुझाव संबंधित हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है जिसमें कल दिनांक को एक आम नागरिक के द्वारा एक स्टंट बाईकर्स जो कि सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग एवं अन्य मार्गो में स्टंट करते हुए एवं लापरवाहीपर्वूक वाहन चलाने का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया करता था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया उक्त वाहन नंबर के आधार पर वाहन चालक पता कर वाहन चालक एवं बाईक को यातायात मुख्यालय लाया गया और वाहन चालक को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने हेतु समझाईस देते हुए अपने और मित्रों एवं आम नागरिको को ऐसे लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने हेतु अपील की गई वाहन चालक के उपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा तेज रफ्तार, एवं बिना लायसेंस वाहन चालन के धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 3000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

यदि आपके आस पास इस प्रकार के लापरवाह वाहन चालक या मोडिफाईड सायलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन हो तो उसका वाहन नंबर के साथ यातायात हेल्पलाईन नंबर में फोटो वीडियों भेजे जिस यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी एवं जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।

Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस National Road safety short film Festival Chhattisgarh Jansampark Chhattisgarh IGP Durg Range

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *