Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:सिक्स लेन सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही के कारण सेलूद की आधी आबादी को जूझना पड़ रहा है पेयजल संकट से

Patan/ विकास खण्ड पाटन के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सेलूद से होकर गुजर रहे भारत माला प्रोजेक्ट सिक्सलेन सड़क निर्माण कार्य जारी है। सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की लापरवाही के कारण दो दिनों से सेलूद की आधी आबादी को भारी पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है।

गौरतलब हो कि सेलूद स्कूल मैदान के पास से सिक्सलेन सड़क गुजर रही है। सड़क निर्माण की जद में सोमवार को पेयजल पाइप लाइन छतिग्रस्त हो गया है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा सड़क निर्माण कार्य करने वालों को उक्त जगह से पेयजल पाइप लाइन गुजरने की बात बताई गई थी। लेकिन निर्माण कार्य मे लगे कर्मचारियों के द्वारा अनदेखा किये जाने के कारण गाँव के आधी आबादी को पेयजल एवं निस्तारी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

सरपंच श्रीमती खेमिन साहू ने बतलाया कि सिक्सलेन सड़क की जद में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी को दो दिनों से एसडीएम पाटन को देने की कोशिश किया जा रहा है किंतु मोबाइल नही उठाने की वजह से सम्पर्क नही हो पा रहा है । इधर समस्या से सिक्स लाइन वालो को फर्क नही रहै है। सड़क के दोनो तरह के पाइप को तोड़ने की वजह से समस्या गंभीर बनते जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *