Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़

CG BREAKING: चुनाव ड्यूटी कर घर वापस लौट रही महिला सड़क दुर्घटना में मौत, महिला कर्मचारी के परिजन को अनुग्रह राशि भुगतान करने की मांग

दुर्ग लोकसभा निर्वाचन के दौरान दुर्ग जिला अंतर्गत वैशाली नगर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 205 में मतदान अधिकारी क्रमांक 01 की भूमिका निभाने वाली मधु बंजारे का घर वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई दुर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय एवं जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग की अनुपस्थिति में वैशाली नगर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी हरवंश कुमार मिरी जी से मुलाकात कर मृतक महिला कर्मचारी मधु बंजारे के परिजनों को निर्वाचन आयोग की तरफ से देय अनुग्रह राशि का भुगतान अति शीघ्र करने की मांग रखी । जिस पर वैशाली नगर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर हरवंश कुमार मिरी ने अनुभागीय दंडाधिकारी भिलाई 3 से जांच रिपोर्ट मंगाए जाने की बात कही है । जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही राज्य निर्वाचन आयोग को अनुग्रह राशि भुगतान हेतु अविलंब प्रस्ताव भेजने की बात कही है ।
अधिकारियों से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के दुर्ग जिला उपाध्यक्ष कमल वैष्णव, निजामुद्दीन साबरी, जयंत यादव, वीरेंद्र कुमार वर्मा, संजय चंद्राकर, किशन देशमुख, मदन साटकर, सालिकराम ठाकुर, वर्षा हरिहरनों, नीलू थापा, सतीश यादव, राहुल झा, अनुराग श्रीवास्तव, चुने राम साहू, मधु वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *