Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:रायपुर मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामले में पांच छात्र निलंबित

रायपुर । पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में एमबीबीएस सेकंड ईयर के पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। 2023 बैच के इन छात्रों को अब एक महीने तक कक्षाओं और क्लीनिक पोस्टिंग से दूर रहना होगा। यह कदम एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा की गई सुनवाई के बाद उठाया गया है।
बता दें कि पिछले महीने वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम से शुरू हुई  रैगिंग की घटना ने  बढ़ते-बढ़ते विवाद का रूप ले लिया। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को समझाया था। बताया जाता है कि रैगिंग के दौरान करीब 50 छात्रों के सिर मुंडवा दिए गए थे। इसके अलावा, एक वॉट्सएप ग्रुप बनाकर जूनियर लड़कियों से तस्वीरें मांगी जा रही थीं। छात्रों पर कई तुगलकी फ रमान भी थोपे गए थे, जैसे कि बाल मुंडवाकर रखना, कॉलेज परिसर में फि ट कपड़े न पहनना, सामान्य बैग इस्तेमाल करना, और स्टाइलिश जूते न पहनने का आदेश दिया गया था। इसके बाद, परिजनों ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में शिकायत की और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया, जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया। विवाद के बढऩे पर, कॉलेज प्रशासन ने एंटी रैगिंग कमेटी को इस मामले की जांच सौंप दी। कमेटी ने जांच के बाद जूनियर छात्रों के आरोपों को सही पाया, जिसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई। मामले में कॉलेज की ओर से अंशु जोशी, अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, गौरव चंद्र महाली और आयुष गुप्ता को निलंबित किया हैं। कॉलेज के अधिष्ठाता द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *