Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रारंभ मणिपुर और समापन मुंबई मे हुईं कई राज्यों मे लगातार यात्रा के साथ चले अय्यूब खान

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब खान ने बताया कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व मे भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को भारत के पूर्वोत्तर राज्य मे से मणिपुर से आरंभ हुई थी न्याय यात्रा मणिपुर ,नागालैंड, आसम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय,पश्चिम बंगाल, बिहार,झारखंड , उड़ीसा, छत्तीसगढ़,उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश,राजस्थान ,गुजरात और महाराष्ट्र के मुंबई का समापन हुवा।

राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के पूर्व भारत जोड़ो यात्रा कन्या कुमारी से श्रीनगर तक भी कर चुके है । भारत जोड़ा न्याय यात्रा और भारत जोड़ो यात्रा दोनो का ही भारत प्रत्येक रज्यो में शानदार स्वागत आम जनता और कांग्रेसजन द्वारा किया गया है न्याय यात्रा आगमन को लेकर प्रत्येक राज्यो भारी उत्साह देखा गया और शानदार सफलता यात्रा को मिली है ।

अय्यूब ख़ान ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने

पांच स्तंभ और उद्देश्य जैसे युवा न्याय, नारी न्याय,किसान न्याय,श्रमिक न्याय और भागीदारी न्याय के साथ साथ देश मे भाईचारा खत्म करने वाली सोच के खिलाफ देश मे बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ निकली थी ।

 

भारत जोड़ो पैदल यात्रा पहले लगभग 4000 किलो मीटर भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 5 माह पूरी की थी ।

अब न्याय यात्रा को मणिपुर से मुंबई तक 6700 किलोमीटर 3 माह मे बस से और पदयात्रा कर के पूरी की है।

अय्यूब खान कहा देश मे राहुल गांधी पहले जननेता है जो इतनी लंबी यात्रा जो देश की चारो दिशा चारो छोर तक यात्रा कर चुके हैं।

राहुल गांधी की देश की जनता के लिये आवाज उठाना ,देश प्रमुख विपक्षी नेता

का भूमिका निभाना , मेहनती, ईमानदारी, निडरता ,जीवटता और साहस को इतनी लंबी यात्रा कर देश को दिखा दिया उनकी इच्छा शक्ति कितनी मजबूत है ।

 

अय्यूब खान ने बताया मुझे दोनो ही यात्रा भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल रहा हूं राहुल गांधी जी सोच लगन ,मेहनत से दोनो यात्रा का उद्देश्य से प्रभावित होकर स्वयं स्वतः मैं अपने साथियों के साथ अधिकतर भारत के राज्यो में शामिल होकर पद यात्रा करते रहा हूं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *