CG BREAKING: श्री चित्रगुप्त संगीत समिति ने पूर्वा श्रीवास्तव को संगीत रत्न से किया सम्मानित
भिलाई / श्री चित्रगुप्त संगीत समिति भिलाई दुर्ग द्वारा बीते रविवार को श्री जलाराम मंदिर सभागार वैशालीनगर भिलाई में आयोजित संगीत कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और आनंद के साथ मधुर वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पर श्री चित्रगुप्त संगीत समिति द्वारा छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव को संगीत रत्न से सम्मानित किया गया।समिति द्वारा उन्हें मोमेंटो स्मृति चिन्ह एवम सम्मान पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर पूर्वा श्रीवास्तव ने दो गीत सुनाए जिससे उपस्थित संगीत प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए। समिति के संस्थापक और अध्यक्ष मुकेश भटनागर”आवाज़” ने जानकारी देते हुए बताया की भिलाई दुर्ग के संगीत विधा से जुड़े अनुभवी लोगों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में पूर्वा श्रीवास्तव के पिता यशवंत श्रीवास्तव, माता श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव,राधा श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवम संरक्षक तुलसी सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर चित्रगुप्त संगीत समिति के अध्यक्ष एवं गायक मुकेश भटनागर, शैलेश भटनागर, श्रीमती राधारानी भटनागर, श्रीमती वाटिका भटनागर, बेबी अपारा, प्रशांत श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, श्रीमती किरण श्रीवास्तव, लता श्रीवास्तव, श्रीमती भल्ला, छाया झा, रविशंकर भटनागर, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार भल्ला,जगदीश देवांगन, देवेश श्रीवास्तव, कांजी भाई परपानी, तुलसी सोनी, चितरंजन प्रसाद, एवं उपस्थित अतिथियों व सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भिलाई दुर्ग के संगीत प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर चित्रगुप्त संगीत समिति द्वारा कुछ गायक कलाकारों को पूर्वा श्रीवास्तव द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत श्रीवास्तव एवम अनिल पांडेय ने एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक एवं अध्यक्ष मुकेश भटनागर ने किया।