Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: शराब का अवैध परिवहन करते नशे के कारोबारी चढे दुर्ग पुलिस के हत्थे,02 आरोपी गिरफ्तार

▪️शराब का अवैध परिवहन करते नशे के कारोबारी चढे दुर्ग पुलिस के हत्थे।

▪️आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 06 पेटी देशी शराब 170 नग देशी प्लेन एवं 98 नग देशी मशाला व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन सीजी-08-एस-6808 जप्त।

▪️ 02 आरोपी गिरफ्तार।

▪️एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही।

जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री चिराग जैन (भा.पु.से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री हेम प्रकाश नायक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय, व थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक अकांक्षा पाण्डेय (रा.पु.से.) के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। विशेष सूत्रों से पता चला कि दो व्यक्ति अवैध शराब प्लास्टिक के बोरी में भरकर सफेद रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी-08-एस-6808 में धमधानाका होते हुये राजनांदगॉव की ओर जा रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा धमधानाका बाईपास अण्डरब्रिज के पास नाकाबंदी किया गया नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग की एक्टिवा वाहन में 03 सफेद बोरी रख कर राजनांदगॉव की ओर जाते दिखाई देने पर घेराबंदी कर पकड गया। जिन्होने ने आगे पूछताछ में अपना नाम साजन साहू एवं लखन साहू निवासी ग्राम पदुमतरा, राजनांदगॉव का होना बताये तथा बोरी में रखे हुये सामान के बारे मे पूछताछ करने पर बिक्री कर लाभ अर्जित करने के लिए अवैध रूप से परिवहन कर शराब ले जाना बाताये बोरी की तलाशी करने 02 सफेद बोरी के अंदर 170 नग पौव्वा देशी प्लेन मदिरा एवं 01 सफेद बोरी के अंदर 98 नग पौव्वा देशी मशाला मदिरा प्रत्येक शीशी में 180ML भरा हुआ जुमला 268 पौव्वा में 48.240 बल्क लीटर कुल कीमती 24380 /- रूपये का मिला जिसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी-08-एस-6808 कीमती 30,000/- रूपये जुमला कीमती 54380/- रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, आरक्षक राकेश चौधरी, अजय गहलोत, भावेश पटेल, राकेश अन्ना एवं थाना मोहन नगर से प्र.आर. मोहन लाल साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस DPR Chhattisgarh IGP Durg Range

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *