CG BREAKING:विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कर आव्हान किया । बेहतर जीवन के लिए बेहतर पृथ्वी बनाएं – डॉ पाणिग्रही
सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ें ,पौधे लगाएं ,पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करें । रीयूज , रिड्यूस ,रीसाइकल को अपनाएं ।
सिर्फ नारे नहीं ,सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन बंद करें ।
दुर्ग – हम 54 वर्षों से निरंतर पृथ्वी दिवस मनाते आ रहे हैं जिसका उद्देश्य है हमारी पृथ्वी स्वस्थ रहे और हम उस पर बेहतर जीवन जी सकें । किंतु इन 54 वर्षों के कालखंड में हम देख रहे हैं पृथ्वी और बीमार होते जा रही है ।पेड़ पौधे कट रहें ,जंगल घट रहे हैं , पृथ्वी गर्म हो रही है जलवायु परिवर्तन हो रहा है, विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से पृथ्वी हमारी कराह रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण हमारे नदी नाले जल स्त्रोत ,समुद्र सभी प्रदूषण की गंभीर मार झेल रहे हैं । सिंगल यूज प्लास्टिक मानव एवम अन्य प्राणियों का सबसे बड़ा दुश्मन है फिर भी हम नहीं नहीं चेत रहे हैं । उत्पादन एवम उपयोग निर्बाध चल रहा है । अत्यंत ही क्षोभ के साथ उपरोक्त
उद्गार ब्यक्त करते हुए पर्यावरण प्रेमी एवम सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने लंबे समय से अभियान चला रहे ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि हमें बेहतर पृथ्वी और सिंगल यूज प्लास्टिक में से एक चुनना होगा । इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम भी प्लानेट वर्सेज प्लास्टिक है ।
इस कड़ी मे हरित पृथ्वी के लिए बायोडायवर्सिटी गार्डन में जामुन के एक पौधे का सांकेतिक रोपण करते हुए डॉ पाणिग्राही ने कहा कि वृहद पौधा रोपण एवम संवर्धन के लिए
लोग आगे आएं । सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग छोड़ें। अनेक विकल्प उपलब्ध हैं । रीयूज,रिड्यूस , रीसाइकल प्रक्रिया को अपनाए । शासन से अपील किया सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन में कटौती नहीं ,उत्पादन पूर्णतः बंद हो ।
आइए हम संकल्प लें ,हम सब मिलकर एक बेहतर पृथ्वी ,जीवन जीने योग्य पृथ्वी बनाएंगे