CG BREAKING:निगम चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, महापौर और अध्यक्ष के लिये इस तारीख को होगी आरक्षण की कार्यवाही, यहां देखें शेड्यूल
CG Panchayat election 2024-2025: छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये शासन-प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मुताबिक नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिये छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर और अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर और नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण किया जाएगा।
उक्त पदों के आरक्षण की कार्यवाही 27 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे से पं. दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर रायपुर में होगा। नगर निगम के लिये सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक, नगर पालिका के लिये सुबह 11.30 दोपहर 12.30 बजे तक, नगर पंचायत के लिये अपराह्न 12.30 बजे से कार्यवाही समाप्ति तक आरक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रक्रिया के अवलोकन के लिये इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।
दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन वर्ष 2024-25 के लिये आरक्षण की कार्यवाही को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने समय सारणी घोषित कर दी है। समय-सारणी के मुताबिक, 28 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही होगी । अधिसूचना का प्रकाशन संबंधित जिलों के कलेक्टर्स करेंगे। इस संबंध में आरक्षण की कार्यवाही के लिये सूचना का प्रकाशन 23 दिसम्बर को संबंधित जिलों के कलेक्टर्स की ओर से हो चुका है। आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर 29 दिसम्बर को कलेक्टर्स की ओर से पंचायत एवं ग्रामीण विकास को जानकारी भेजी जायेगी।