CG BREAKING:शहीद दिवस की श्रृंखला में कल्याण कॉलेज में स्वच्छता एवम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, स्वच्छता को अपनाएं ,तथा ,आपका हर एक वोट कीमती है वोट जरूर दें – डॉ पाणीग्राही
भिलाई – दुर्ग जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता की कड़ी मे कल्याण स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भिलाई प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहीद दिवस 7,8,9 अप्रैल की श्रृंखला में स्वच्छता एवम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा कर मुख्य अतिथि को शाल भेंटकर सम्मान किया गया । इसके पश्चात पर्यावरण एवम सामाजिक तथा स्वीप कार्यकर्ता स्वच्छता दूत डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही मुख्य अतिथि ने व्याख्यान स्वच्छता एवम मतदाता जागरूकता विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया । युवाओं को देश के प्रथम चुनाव से लेकर वर्तमान तक अनेक घटना क्रमों का उल्लेख करते हुए युवा शक्ति को मतदान जरूर करें का आग्रह किया । आपके मतदान से ही मज़बूत सरकार बनेगी । मतदान करने से न चूकें । कार्यक्रम के प्रारंभ में उप प्राचार्य डॉ प्रमोद शंकर शर्मा सर ने कार्यक्रम की रूप रेखा स्वच्छता एवम मतदान के बारे में तथा परिचय वक्तव्य दिया तथा शत प्रतिशत मतदान करने कहा ।। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिर्बन चौधरी एन एस एस छात्र इकाई कार्यक्रम प्रभारी ने किया तथा सभी छात्र छात्राओं को हर स्थितिवमे मैटडै कहा ।
व्याख्यान शुरू होने से पहले मतदाता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि एवम वक्ता डॉ विश्वनाथ पा की। णिग्राही ने मतदाता जागरूकता संबंधी 3 प्रश्न दिए । पहला एस वी ई ई पी का फुल फॉर्म ,दूसरा मुख्य निर्वाचन आयुक्त का नाम तथा तीसरा ई वी एम का फुल फॉर्म । सबसे पहले प्रश्नों का सही उत्तर देने के लिए बी एड द्वितीय की मानसी सुखतेल एवम बी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा ऋषिका साहनी को विजेता के रूप में मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । मतदाता जागरूकता संकल्प एवम नारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।बी एड द्वितीय एवम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने भागीदारी।