Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही मतदाता जागरूकता व्याख्यान हेतु भोपाल आमंत्रित । 23 अप्रैल को समता एक्सप्रेस से रवाना होंगे

दुर्ग – डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही जो वर्ष 2010 से स्वीप गतिविधियों से जुड़े हैं तथा मतदाता जागरूकता के लिए इस कार्य को राष्ट्रहित कार्य मानते हुए निरंतर जुटे हुए हैं । अनेक नवाचारी कार्यक्रमों के जनक माने जाते हैं । उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्या पीठ बृंदावन धाम मथुरा द्वारा 24 अप्रैल को भोपाल ( मध्यप्रदेश ) में आयोजित विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान के अवसर पर ” शत प्रतिशत मतदान, मतदाता जागरूकता व्याख्यान ” हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जो कार्यक्रम में भाग लेने 23 अप्रैल को समता से रवाना होंगे ।

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ ,ओडिशा, पंजाब हरियाणा प्रदेश , विद्वानों का आगमन विभिन्न विषयों के शोध संगोष्ठी एवम प्रस्तुतिकरण , एवम सहभागिता केलिए हो रहा है । मतदाता जागरूकता जैसे राष्ट्रीय दायित्व निर्वाह के श्रेष्ठ कार्य हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्या पीठ जैसे राष्ट्रस्तरीय संस्थान द्वारा मुझे चयनित कर आमंत्रण भेजा है । व्याख्यान आमंत्रण प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करते हुए डॉ पाणिग्राही ने विद्यापीठ का ,कुलपति पद्मश्री डॉ इंदुभुषण मिश्र ” देवेंदू ” का , डॉ प्रदीप त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *