CG BREAKING: छत्तीसगढ़ मे हुआ मैंगो फेस्टिवल, दिखा दुनिया का सबसे महंगा आम, जानिए दाम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया है.जिसमें पूरे देश के प्रसिद्ध आम की किस्मों को रखा गया है.
इस मैंगो फेस्टिवल में आम की 300 से अधिक किस्म और आम से बने 56 व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस मैंगो फेस्टिवल में मियाजाकी प्रजाति का आम खास चर्चा का विषय बना हुआ है। मियाजाकी को दुनिया के सबसे महंगे आम हैं
कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल ने बताया कि यहां पर एक आम ऐसा भी है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलो है. इस आम का नाम मियाजाकी है. मियाजाकी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी कीमत है क्योंकि इसके रिलिजियस मायने हैं. जापान में खास तौर से इसे भगवान की पूजा के लिए उपयोग में लाया जाता है.