CG BREAKING: दुर्ग में शिविर एवं आंगनबाड़ी में पहुँची महिला,महतारी वंदन को लेकर 5966 लोगो ने “साय-साय” जमा किया आवेदन फार्म
दुर्ग/ 8 फरवरी।नगर पालिक निगम!सरकार की इस महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने महिलाओ में जबरदस्त उमंग देखने को मिल रहा है।आज 8 फरवरी दिन गुरुवार को गुरुघासीदास वार्ड 44 सामुदायिक भवन में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक एवं रायपुर नाका वार्ड 47 रायपुर नाका चौक में 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया।दिनभर शिविर व शहर क्षेत्र के आंगनबाड़ी में पहुँचकर आज 5966 लोगो ने महतारी वंदन का आवदेन फार्म जमा किया।इस दौरान शिविर में उपस्थित पार्षद कविता तांडी,शिवेंद्र परिहार,देव नारायण चन्द्राकर,पार्षद प्रकाश जोशी,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,वीपी मिश्रा,राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्वेता महलवार,विनोद मांझी,पूर्व सभापति देवनारायण तांडी सहित आदि मौजूद रहें।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर किया गया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पालिक निगम क्षेत्र में महतारी वंदन योजना का निःशुल्क फॉर्म वितरण एवं जमा करने हेतु फरवरी से प्रारंभ किया गया है। उक्त योजना का फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र एवं वार्ड प्रभारी के माध्यम से निःशुल्क प्राप्त किया जा रहा है।शासन के महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत पात्र विवाहित,विधवा,तलाकशुदा तथा परित्यक्ता महिलाओं द्वारा जो छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी हो,जिसकी आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम ना हो संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या वार्ड प्रभारी के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा शिविर एवं आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और महतारी वंदन योजना अंतर्गत आवेदन भरवाने की प्रक्रिया,आवश्यक दस्तावेज और पात्रता के संबध में जानकारी ली।आंगनबाड़ी व नगर निगम के कर्मचारियो द्वारा कई घरों में जाकर स्वयं महिलाओं को आवेदन पत्र वितरित किए और योजना का लाभ उठाने प्रेरित किया।इस दौरान महिलाएं शासन की योजना को लेकर काफी खुश दिखाई दीं।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है।इस योजना के तहत 20 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 01 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की जायेगी।वहीं सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को एक हजार रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान होगा।