CG BREAKING:कब आएगी महतारी वंदन योजना की अगली क़िस्त CM साय ने की घोषणा जानिए पूरी खबर
हर महीने महतारी वंदन योजना की राशि मिलने की बांट जोह रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें हर महीने की एक तारीख को एक हजार रुपये मिल जाया करेंगे। महिलाओं के एकाउंट में राज्य की बीजेपी सरकार एक तारीख को पैसा ट्रांसफर कर देगी। यह जानकारी सीएम विष्णु देव साय ने मंच से घोषणा करते हुए दी. उन्होंने कहा कि इस बार महतारी वंदन योजना की राशि 1 तारीख को आयेगी. सीएम की घोषणा के बाद महिलाओं ने तालियां बजाकर उनका आभार जताया.
इसके पूर्व 10 मार्च को प्रदेश की साय सरकार ने महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त एक हजार रुपए ट्रांसफर की दी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हुए कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली शामिल होकर बटन दबाकर एक-एक हजार रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किये थे। विधानसभा चुनाव 2023 के समय बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा माता-बहनों को सालाना 12 हजार यानी हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया था। सरकार बनने के साय सरकार इस वादे के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये डाल रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई ‘महतारी वंदना योजना’ में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं को साल में 12,000 रुपये दिए जाएंगे. पहली किस्त की रकम 7 मार्च को ट्रांसफर की गई थी. वहीं, इस बार दूसरी किस्त की रकम 1 अप्रैल को देने की घोषणा की गई है