Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओ की हुई बैठक प्रत्याशी विजय बघेल ने रिपोर्ट कार्ड पेश कर कार्यकर्ताओ से सर्वाधिक लीड दिलाने की अपील..

Durg: मिशन 400 पार के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को रिकार्ड मतों से जीत सुनिचित करने संगठनात्मक तैयारी के लिए आज दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र के जिला से लेकर शक्ति केंद्र स्तर तक के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण बैठक आज सांसद व लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल की मौजूदगी में पद्मनाभपुर स्थित चुनाव कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमे दुर्ग शहर से सर्वाधिक लीड प्राप्त करने प्रत्येक जिम्मेदार कार्यकर्ताओ को लाभार्थी मतदाताओ के घर तक पहुंचने का निर्देश दिया गया साथ ही दुर्ग के सभी कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने 22मार्च को बाफना मंगलम में शहर विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया बैठक में लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू सह प्रभारी राजीव अग्रवाल संयोजक अवधेश चंदेल,सह संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन,जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,विधायक गजेंद्र यादव,लोकसभा विस्तारक संजय प्रधान,विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,जिला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व शक्तकेंद्र प्रभारी व संयोजक उपस्थित थे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने अपने 5साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि 2019 में पहली बार सांसद चुनाव में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के बावजूद कार्यकर्ताओ के बदौलत रिकार्ड मतों से लोकसभा चुनाव जितना दुर्ग के कार्यकर्ताओ के परिश्रम का नतीजा रहा है और लगातार 5साल संघर्ष कर भूपेश सरकार को उखाड़ फेकना और राज्य में भाजपा सरकार बनाने दुर्ग विधानसभा से सर्वाधिक लीड दिलाना यह सभी कार्यकर्ताओ का ही मेहनत का फल है और अब लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनवाने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओ की है ताकि मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का तीसरी अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बन सके इसके लिए सभी कार्यकर्ता मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ व कोरोना महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण कोविड काल में देश के लोगो की जान बचाने किए गए महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं से भी अवगत कराए लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू ने कहा कि मोदी सरकार के 10साल की उपलब्धियो व नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओ की है इसलिए जिम्मेदार कार्यकर्ता केंद्र के साथ राज्य के विष्णु देव साय सरकार के तीन माह की भी उपलब्धि जनता को बताए विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की दुर्ग शहर पूरे लोकसभा का केंद्र बिंदु है अतः यहां के कार्यकर्ता बीजेपी को सर्वाधिक लीड दिलाने पुनः जी जान से जुट जाए।कार्यकर्ताओ को लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल संयोजक अवधेश चंदेल सह संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन प्रीतम साहू ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये ने किया।
बैठक में जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष विनायक नातू,राजेंद्र पाध्ये,अरविंद खुराना,कांतिलाल जैन,अरविंद खुराना,अल्का बाघमार,कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा,मंत्री आशीष निमजे,दीपक चोपड़ा प्रवक्ता दिनेश देवांगन,राजा महोबिया,रजनीश श्रीवास्तव,जितेंद्र राजपूत,मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार,सुनील साहू,मदन बडाई,सुनील अग्रवाल,वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर,चैनसुख भट्टड़,कांतिलाल बोथरा,मनोज अग्रवाल,संतोष सोनी,प्रकाश साहू,अनूप गटागट,नारायण दत्त तिवारी,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर,महामंत्री पोषण साहू,आशिफ अली,रीता मेश्राम,डा.देव नारायण तांडी,महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी,गायत्री वर्मा,जयश्री राजपूत,पार्षदगण कांशीराम कोसरे,मीना सिंह,कविता तांडी,मनीष साहू,हेमा जग्गी शर्मा,गुलाब वर्मा,राकेश भारती,कमल देवांगन,द्वारिका साहू,पूर्व पार्षद दीपक देवांगन,सुरेंद्र बजाज,नरेंद्र चंदेल,श्याम शर्मा,विजय जलकारे,संतोषी साहू,भुलन साहू,शारदा गुप्ता,लुकेश बघेल,सुरेश दीक्षित,संदीप जैन,लीलाधर पाल,आशा यादव,गोविंद देवांगन,कमल तिवारी,शीतल जांगिड़,मौसमी ताम्रकार,झरना वर्मा,रोशनी साहू,विद्या नामदेव,सीमा तिड़के,रीता सिंग,बंटी चौहान,उमेश गोस्वामी,अश्वनी चंदेल,महेश यादव,तनुजा बघेल,श्वेता कन्नौजिया,इंदु तिवारी, उमा निमर्लकर,दीपेंद्र देशमुख,सुनील साहू, विरेंद्र तन्ना,विकास सेन,जवाहर जैन,संजय शुक्ला, तारन देवांगन,भास्कर दशरथ निर्मलकर विनय महोबिया, गोपू पटेल,कुंदन साहू,दिलेश्वरी तुरकर,श्वेता साहू,उदय शंकर त्रिपाठी,रितेश शर्मा,मनोज यादव, कृष्णा सिंह सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *