CG BREAKING:अहिवारा तहसीलदार की दमनात्मांक कार्यवाही से आक्रोशित गैस पाइपलाइन प्रभावित किसान संघर्ष समिति के किसानों ने दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल से की मुलाक़ात, बघेल जी ने ज़िला प्रसाशन के अधिकारियो को फ़ोन कर तत्काल काम को बंद करने का दिया निर्देश
06 अप्रैल 2024 (दुर्ग) /गैस पाइपलाइन प्रभावित किसानों ने आज दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल से मुक़ालत कर गेल (इंडिया) द्वारा पाइपलाइन अधिनियम 1962 के नियमों का उल्लंघन कर किए जा रहे कार्यों से माननीय सांसद को अवगत कराया । ग्राम बागडूमर के पीड़ित किसान ओमप्रकाश ने बताया कि दिनाँक 04 अप्रैल 2024 को अहिवारा तहसीलदार गेल (इंडिया) के अधिकारियो से साथ बागडूमर आये थे किसनों के विरोध के बावजूद हमारे खेतों में जाकर नापझोंक करने लगे । विरोध करने पर तहसीलदार ने मुझे जेल भेजने की बात करने लगे ।
बोड़ेगाँव से किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार ने बताया कि माननीय सांसद महोदय विजय बघेल जी ने हमारे समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल अहिवारा तहसीलदार तथा दुर्ग ज़िला प्रशासन के अधिकारियो को फ़ोन कर गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिये ।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (मज़दूर कार्यकर्ता समिति) के कलादास ढहरिया के तहसीलदार द्वारा की गई कार्यवाही की निंदा करते हुए कहाँ जी ज़िला प्रशासन का काम किसानों के हितों की रक्षा करना है न की गेल (इंडिया) को संरक्षण देना ।
ग्राम नवगाँव के किसान माखनलाल ने बताया कि दिनांक 18 मार्च 2024 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा द्वारा गेल (इंडिया) के व्यपरिवर्तन आवेदन को ख़ारिज कर दिया गया इसके बावजूद हमारे गाँव ने बिना डायवर्सन अनुमति के पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है । जो कि एस.डी.एम के आदेश की अवहेलना है ।
संदीप पटेल ने कहाँ की हमने ज़िला कलेक्टर और संभाग आयुक्त से मिलकर गेल (इंडिया) द्वारा किए जा रहे उल्लंघनों की जाँच की माँग की थी पर आज दिनाँक तक कोई जाँच नहीं हुई । उपायुक्त श्री टंडन जी से मिलने पर अचार सहित का हवाला देकर पूरे मामले को रफ़ादफ़ा कर दिया गया । आश्वासन देने के बावजीद दुर्ग संभाग उपायुक्त टंडन जी का यह असंवेदनशील रवैया किसानों के साथ वादाख़िलाफ़ी है ।
आज ज्ञापन देने दुर्ग ज़िले के 15 गाँव के किसान – शिव यादव, ओमप्रकाश, हेमलाल धनकर, मानीकराम, रूपेन्द्र साहू, शंकर साहू, माखनलाल, खिलेश, नरोत्तम शिवारे, महेश साहू, रमाकांत बंजारे, नीता ढहरिया, सनत साहू, रवि प्रकाश ताम्रकार सहित कई किसान मौजूद रहे ।