CG BREAKING: खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 3 वाहन माजदा एवं 1 हाईवा जप्त
मोहला 13 फरवरी 2024
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार खनीज विभा आरसीग द्वारा महिम चलकर अवैध रेत खनन, परिवहन पर सतत निगरानी रखा हुआ है। इस दिशा में गत दिवस 12 फरवरी को विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए तीन वाहन माजदा एवं एक हाईवा अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना अंबागढ़ चौकी में सुपुर्द किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त कार्रवाई एम.एम.डी.आर. एक्ट 1957 की धारा 21 छत्तीसगढ़ गौण खनिज 2015 के नियम 71 खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमयन) के अंतर्गत खनिज नियमावली का उल्लंघन करते पाये जाने पर कार्रवाई किया गया है। जप्त वाहन थाना अं.चौकी में आगामी आदेश तक पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।