CG BREAKING: कांकेर लोकसभा BJP प्रत्याशी भोजराज नाग का डौंडीलोहारा विधानसभा मे जोरदार स्वागत
शिवनाथ संवाद।। कांकेर लोकसभा प्रत्याशी श्री भोजराज नाग का दौरा कार्यक्रम डौंडीलोहारा विधानसभा के डौडी मंडल में जनसंपर्क ग्राम पंचायत आमाडुला काकेडकसा जिलावाही जबकसा मंगलदाह रजलोडीह पेटेचुवा पुसावड चिहरो साल्हे मरदेल तुमडीसुर नर्रालगुडा सहित अनेक पंचायतों में हुआ ग्रामीण परिवेश में माता बहनों बुजुर्गों ने गांव के पौधों के फुल पत्ता के गुलदस्ते बनाकर भाजपा प्रत्याशी श्री भोजराज नाग का स्वागत किया तथा मां दंतेश्वरी के पुजारी बैगा होने के कारण माता बहने व बच्चों के सिर पर हाथ रखवाकर आशीर्वाद लिया साथ में छाया विधायक देवलाल ठाकुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राजेश ताम्रकार का भी स्वागत गांव वालों ने किया इस अवसर पर प्रत्याशी श्री भोजराज नाग ने ग्रामीणों को संबोधित किया की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो भी जनता से कहा है उसे कर दिखाया है अपनी गैरटी पुरी की है महतारी वंदना का 1000 रुपया सभी के खातों में गया है कोई माता बहने छुट गये तो उनको और अवसर मिलेगा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों का धान 3100 रु किवंटल खरीदा है और 21किवटल धान खरीदा है एवं शेष बकाया राशि भी किसानों के खातों में रुपया भेज दिया है पिछले समय का बकाया दो साल का बोनस भी खाते में डाल दिया है मोदी जी ने अपनी गैरटी पुरी की अब जनता की बारी है की कमल में बटन दबाकर मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री रिपीट करें ।
भोजराज नाग ने कहा कि बेमौसम बारिश होने के कारण किसानों को जो नुकसान हो रहा उसकी भरपाई चुनाव के बाद मुआवजा देगी तथा ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कि सपना गांव गांव के मकान को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाया जाएगा देश सबसे ज्यादा घर घर में शौचालय बनाने काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है जिससे माता बहनों को लज्जित मत होना पड़े यह योजना कारगर साबित हुई है इस आप सभी कमल में बटन दबा कर भा जा पा को विजयश्री दिलाऐ ताकि देश आगे तरक्की करे जनसंपर्क में छाया विधायक देवलाल ठाकुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राजेश ताम्रकार मंडल अध्यक्ष मनीष झा नगर पंचायत डौडी सोमेश सोरी जिला पंचायत सदस्य होरी लाल रावटे मंडल प्रभारी सुरेश जायसवाल अनिता कुमेटी रामकिशन सोरी शुभसिह कुरेटी दिनेश अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ग्रामीणों ने भोजराज नाग की डआहरछेका की रस्म भी निभाई ग्राम सरपंचों ने जनता का आभार प्रदर्शन किया