Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:शिवनाथ नदी तट में कलश यात्रा एवं अभिषेक के साथ प्रारंभ हुआ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

दुर्ग। शहर के पुष्पवाटिका के पास शिवनाथ तट के पास दिनाँक 14 से 17 फरवरी तक श्री राम दरबार, श्री राधाकृष्ण माता दुर्गा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान राहुल शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत आज 14 अप्रैल को प्रात: 7 बजे शिवनाथ नदी तट पर यजमान पूजन एवं दसविधा स्नान के साथ के साथ श्री गणेश पूजन के हुई हुई। तत्पश्चात प्रात: 9 बजे कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें महिलाओं ने एक जैसा श्रृंगार करके कलश उठाया, महिलाएं गाजा-बाजा के साथ नाचते गाते कलश लेकर मंदिर पहुँची।

शाम 4 बजे दुर्गा मंदिर गंजपारा से माता जी की पालकी यात्रा के साथ मन्दिर में विराजमान की जाने वाली मुर्तियों को नगर भ्रमण कराया गया.

कल दिनाँक 15 अप्रैल को प्रातः नवग्रह पूजन,अभिषेक किया गया, 11 बजे देश एवं प्रदेश के विभिन्न नदियों से लाए गए जल से भगवान का तीर्थ जलाभिषेक कराया गया, ततपश्चात भगवान का जलाधिवास एवं दोपहर 3 बजे से भगवान का अन्नाधिवास फलाधिवास होगा,

आयोजन में मिलापचंद ओसवाल नरेंद्र राठी मुकेश गुप्ता संजय साहू मनोज गुप्ता भंवर तिवारी विवाह गुप्ता शांति सिंह अर्जित शुक्ला श्याम सुंदर खंडेलवाल प्रेमचंद चन्द्राकर जयप्रकाश साहू ज्ञान सिंह राजू दुबे सुजीत करें पप्पू रूंगटा दिलीप गुप्ता अश्विन ढीमर विकास पुरोहित दिनेश शर्मा भरत सिन्हा मनोज गुप्ता सुजल शर्मा महेश गुप्ता एवं सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित हुए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *