CG BREAKING: खुफिया विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर भूतपूर्व सैनिको से लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई, 11 जनवरी। पुलिस के खुफिया विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर भूतपूर्व सैनिकों से लाखों रूपए की ठगी करने वाले पुलिस विभाग के बर्खाश्त आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी आरक्षक ने अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर चूना लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रिंगनी नारधा थाना भिलाई-3 जिला- दुर्ग निवासी रेवा राम निवासी ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि विष्णु सोरेन नामक व्यक्ति ने उप निरीक्षक पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराध दर्ज होते ही सुपेला पुलिस आरोपी की खोजबीन में लग गई। इसी दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी विष्णु सोरेन को रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम विष्णु सोरेन पिता स्व. सावना सोरेन उम्र 48 साल निवासी डी-2, 302 गोकुल धाम रेसीडेंसी रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर का रहने वाला बताया जिसने प्रार्थी रेवा राम (भूतपूर्व सैनिक) के अलावा उनके मित्र हेमंत हिरवानी, देवेन्द्र कुमार साहू तथा नवदीप कोसे सभी भूतपूर्व सैनिको को अपने आप को पुलिस के खुफि या विभाग में नौकरी करना बताकर सभी लोगो से 10- 10 लाख रूपये में उप निरीक्षक भर्ती में नौकरी लगाने की बात की थी तथा प्रार्थी एवं उनके मित्र से कुल 12 लाख रूपये वसूल लिये थे।
इसके बाद जब काफी समय तक पीडितों को नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी से इस संबंध में बात की तो आरोपी ने किया टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। और अंततः जब पीडितों को ठगे जाने का एहसास हुआ तो एक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। आरोपी विष्णु सोरेन पुलिस विभाग में बर्खास्त आरक्षक है। आरोपी के द्वारा अब तक कुल एक दर्जन से अधिक लोगो को ठगने की । नकारी मिली है। पूर्व में भी आरोपी के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने करने का मामला थाना कुरूद जिला धमतरी में दर्ज है।